Wednesday 6 April 2016

निभाने का हुन्नर ना हो तो फिर तुम प्यार मत करना,
समज कर खेल रिश्तों में कभी इकरार मत करना;


कंइ बातें जो दरवाजों में दब जाए तो अच्छा है,
ज़रा सी बात का देखो यहां अखबार मत करना;


सुनाएगा बहोत कुछ ये ज़माना सुनने बैठो गर,
सही जब जा रहे हो, गैर की दरकार मत करना;


सड़क पर एक बच्चा रो रहा भूखा सा, नंगा सा,
वहीँ रुक जाओ, मंदिर में कोइ फूलहार मत करना;


तुम्हारी बेरुखी पर भी दुआ जिस की ज़बाँ पर हो,
अगर वो जिंदगी भी मांग ले, इनकार मत करना;


: हिमल पंड्या 

No comments:

Post a Comment